केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 23 को चित्तौड़गढ़ आएंगे
X
By - Bhilwara Halchal |21 Feb 2023 1:24 PM GMT
चित्तौड़गढ़ । केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण व टेक्सटाईल मंत्रालय, मंत्री श्री पीयूष गोयल 23 फरवरी को चित्तौड़गढ़ आएंगे। वे इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडोटोरियम में चित्तौडगढ अरबन कॉओपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा आयोजित मीटिंग में भाग लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन अभिषेक गोयल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सायं 05.30 बजे सरकारी वाहन द्वारा भीलवाडा से प्रस्थान कर सायं 06.30 बजे इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडोटोरियम पहुंचेगे एवं सायं 06.30 बजे से 07.30 बजे तक चित्तौडगढ अरबन कॉओपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा आयोजित मीटिंग में भाग लेकर सांय 07.30 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उपखण्ड अधिकारी, चित्तौड़गढ़ को प्रोटोकाल अधिकारी मनोनीत किया गया है।
Next Story