अनोखा चश्मा, गाड़ी चलाते समय चालक को झपकी आई तो करेगा अलर्ट

अनोखा चश्मा, गाड़ी चलाते समय चालक को झपकी आई तो करेगा अलर्ट
X

विज्ञान अरबतकनीकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड के तहत सीरी विधा मंदिर पिलानी की छात्रा कौशल कृष्णन ने आई ब्लींक सेंसर एंड ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम नाम से मॉडल तैयार किया है। सीरी विद्या मंदिर स्कूल की विज्ञान विभागाध्यक्ष निर्मला कुमारी ने बताया कि 12 मई को चित्तौड़गढ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में कौशल कृष्णन शामिल होंगी।

ऐसे काम करता है चश्मा
कौशल कृष्णन ने बताया कि जब वह कक्षा नौ में थी तो कई सड़क हादसों में लोगों की मौत के समाचार पढ़े। इसमें कई हादसों का कारण चालक को झपकी आना था। इसलिए उसने यह मॉडल तैयार किया। कौशल कृष्णन ने एक चश्मा तैयार किया है। आंखें यदि दो-तीन सैकंड से ज्यादा बंद होती है, तो चश्मा में से बीप की आवाज आने लगती है। कुछ सैकंड बाद भी आंखें नहीं खुलती है तो फिर धीरे-धीरे गाड़ी के ब्रेक भी लगने शुरू हो जाते हैं और गाड़ी रुक जाती है।

Next Story