राम मंदिर थीम पर 5000 अमरीकन हीरों से बनाया अनोखा हार, 40 कारीगरों ने 35 दिन में किया तैयार

राम मंदिर थीम पर 5000 अमरीकन हीरों से बनाया अनोखा हार, 40 कारीगरों ने 35 दिन में किया तैयार
X

नई दिल्ली । अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। देश के कौने कौने से लोग इस कार्यक्रम के लिए अपना अपना योगदान दे रहे हैं। गुजरात के सूरत में एक हीरा व्यापारी ने  राम मंद‍िर की थीम पर हीरे का हार बनाया है। इस पूरे डिजाइन में 5,000 अमरीकी हीरों का इस्तेमाल किया गया है। हीरा व्यापारी ने इसे अयोध्या में राम मंदिर को उपहार में देने का फैसला किया है। व्‍यवसायी ने रामलला के लिए जो अनूठा प्रयास किया है उससे सभी लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है और भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी।

रसेश ज्वेल्स के निदेशक कौशिक काकड़िया ने बताया कि राम मंदिर की थीम पर हीरे का हार बनाया गया है। इस पूरे डिजाइन में 5,000 अमरीकी हीरों का इस्तेमाल किया गया है। हीरा व्यापारी ने कहा कि यह किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं है, हम इसे राम मंदिर को उपहार स्वरूप देना चाहते थे।

चांदी और सोने से तैयार किया राम दरबार

इस हार में 5 हजार अमरीकन डायमंड के अलावा दो किलो चांदी का भी इस्तेमाल किया गया है। 40 कारीगरों ने मिलकर इस अनोखे हार को 35 दिनों में तैयार किया है। इस हार की चेन में रामायण के पात्र बने हुए हैं। इसमें सोने और चांदी से शाही दरबार के साथ राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्तियां भी बनाई है।

Next Story