भीलवाड़ा में देखने को मिली अनोखी शादी

भीलवाड़ा में  देखने को मिली अनोखी शादी
X

भीलवाड़ा।  उदय लाल माली ने अपने बेटे अजय की शादी पारंपरिक तरीके से बैलगाड़ी पर बरात लेकर गए ।  बरात विजय सिंह पथिक नगर से खेड़ा खुट माताजी होते हुए नेहरू रोड कृषि उपज मंडी पुलिस लाइन से होते हुए 100 फीट रिंग रोड गोपाल  माली के यहां पहुंची। शहर में बैलगाड़ी में बारात  को देखने की होड़ सी लग गई।

Next Story