भीलवाड़ा में अनोखी शादी देखने हो मिली

X
By - Bhilwara Halchal |25 Feb 2024 6:13 PM IST
भीलवाड़ा उदय लाल माली ने अपने बेटे अजय की शादी पारंपरिक तरीके से बैलगाड़ीयों पर बारात लेकर गए । बारात विजय सिंह पथिक नगर से खेड़ा खुट माताजी होते हुए नेहरू रोड कृषि उपज मंडी पुलिस लाइन से होते हुए 100 फीट रिंग रोड़ गोपाल माली के यहां पहुंची। इस अवसर पर शहर में इसको देखने की होड़ सी लग गई।
Next Story