अच्छा प्रदर्शन करने पर यूनिटी स्पोर्ट्स ने फुटबाल खिलाड़ियों ने किया स्वागत

अच्छा प्रदर्शन करने पर यूनिटी स्पोर्ट्स ने फुटबाल खिलाड़ियों ने किया स्वागत
X


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के दो खिलाड़ियों द्वारा फुटबाल में अच्छा प्रदर्शन कर लौटने पर यूनिटी स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब के नेतृत्व में गोरा बादल स्टेडियम में फुटबॉल क्लब के सीनियर खिलाड़ी सुरेश ईनाणी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। राजू शालीमार ने बताया कि कासगंज उत्तर प्रदेश में आयोजित अमेरिकन फुटबॉल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में एमएलएसयू उदयपुर यूनिवर्सिटी की तरफ से सीनियर में अरशद खान ने पार्टिसिपेट करते हुए पूरी टीम द्वारा द्वितीय स्थान हांसिल किया, वहीं अंडर 14 व 16 नेशनल फुटबॉल मैच के जूनियर वर्ग में पुणे दमोह शहडोल में फरहान गुलशन के फुटबाल मैच में शानदार प्रदर्शन से चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों का फुटबॉल प्रेमियों ने गोरा बादल स्टेडियम में फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर इम्तियाज हुसैन लौहार, अब्दुल हमीद, रिजवान मंसूरी, नवाजीश, गब्बर गुलशन, हसनैन, फरहान, अल्फेज, हेमंत, अविनाश, रिंकू, रजनीश, चिंटू सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
 

Next Story