यूनिवर्सिटी का प्रिंसिपल एवं शिक्षक सेमिनार हुआ सम्पन्न

यूनिवर्सिटी का प्रिंसिपल एवं शिक्षक सेमिनार हुआ सम्पन्न
X

 दर्पण पालीवाल नाथद्वारा।नगर के नाथुवास स्थित एक निजी होटल में संदीप यूनिवर्सिटी का प्रिंसिपल एवं शिक्षक सेमिनार हुआ। संदीप युनिवर्सिटी के चेयरमेन डॉ. संदीप झा ने बताया कि ऐरोस्पेस, ऐरोनोटिकल इंजिनियरिंग, फोरेन्सिक साईंस, कॉस्मेटिक ब्यूटी की आज बढती लोकप्रियता जिससे देश दुनिया में बढती डिमांड और विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय द्वारा उच्च गुणवत्ता के आधार पर छात्र- छात्राओं को डॉ. झा द्वारा उदयपुर संभाग के विद्यार्थीयों के लिये 3 करोड की छात्रवृति की घोषणा की। राजस्थान के हेड राजेन्द्र पुरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को अच्छे प्लेसमेन्ट ऐजेन्सी और कम्पनी (गूगल, फेसबुक, मेटा, एलएनटी, टीसीएल आदि) का केम्पस प्लेसमेन्ट अब तक का 1.2 करोड का अधिकतम पैकेज रहा है। उदयपुर संभाग के हेड योगेश पालीवाल ने बताया कि आज मेवाड में भी शिक्षा के क्षेत्र में मेवाड के मेधावी छात्र- छात्राओं के लिये संदीप यूनिवर्सिटी की ओर से विशेष छात्रवृति का प्रावधान रखा गया है और विद्यार्थीयों के लिये एक यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विद्यार्थियों के विषय आधारित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और उसके आधार पर चयन किया जायेगा। मेधावी विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर बैक द्वारा उच्च शिक्षा के लिये ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा जिससें विद्यार्थी की उच्च शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न नही हो। मेवाड की बेटियां अनेक सेक्टरों में उच्च पदों पर कार्यरत है। पालीवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिये अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था भी कि गई है। समय समय पर बच्चों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्लेसमेन्ट हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।

Next Story