भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
पुर थाना इलाके में शुक्रवार रात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ऐसे में शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
पुर थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने हलचल को बताया कि चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग स्थित होटल सम्राट के सामने शुक्रवार रात 30 से 40 साल का एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत मौके पर हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुये आस-पास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान के प्रयास भी किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। ऐसे में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक पेंट-शर्ट पहने है। वहीं मृतक स्थानीय न होकर बाहरी प्रतित हो रहा है। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है।