बिन मौसम बरसात ने भिगोया शहरवासियों को

बिन मौसम बरसात ने भिगोया शहरवासियों को
X


चित्तौड़गढ़। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार गुरूवार सवेरे से आसमान में छाये बादलों के बाद शाम को कुछ देर के लिये हुई बूंदाबांदी ने शहरवासियो को भिगो दिया। गर्मी के शुरूआत होने के साथ ही पिछले दो माह में कई बार मौसम में आये बदलाव के फलस्वरूप ओलावृष्टि, अंधड़ व बारीश से जनजीवन खासा प्रभावित कर रखा है। खेतों में पड़ी गेहूं की फसल भिग जाने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, वही मौसमी बीमारियों से भी लोग खासा परेशान है। गुरूवार को हुई बूंदाबांदी के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव के चलते ठंडी हवाएं चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक शुरू हुई बूंदाबांदी के बीच लोग बचाव करते नजर आये।
 

Next Story