कदमाली एवं सांकरिया विद्यालय क्रमोन्नत

कदमाली एवं सांकरिया विद्यालय क्रमोन्नत
X

निम्बाहेड़ा। सरकार ने राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में सहकारिता मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक उदयलाल आंजना के प्रयासों से एवं पंचायत वासियों के अनुरोध पर ग्राम कदमाली एवं ग्राम सांकरिया के राजकीस विद्यालयों को राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्न्त किया गया है। इससे विधार्थियों की राह आसान होने के साथ अन्यत्र विद्यालयों में पढाई के लिए नहीं जाना पडेगा।

Next Story