नाबालिगों के फरार होने पर मचाया उत्पात
चित्तौड़गढ़। राशमी थानांतर्गत पहुुना गांव में नाबालिगों के फरार होने के मामले में गांव में युवकों ने उत्पात मचाते हुए समुदाय विशेष के घर पत्थरबाजी कर खड़ी कार में आग लगा दी। जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष का नाबालिग युवक गांव के ही एक अन्य समाज की नाबालिग युवति को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणो में रोष व्याप्त होने से समुदाय विशेष के घर पर सोमवार रात्रि को पत्थरबाजी कर खड़ी कार में आग लगा दी। सूचना पर राशमी थानाधिकारी प्रेम सिंह सहित जिला मुख्यालय से अन्य जाप्ता गांव मंे पहुंचा, जहां लोगों को समझाईश के प्रयास कर युवक के पिता व अन्य परिजनों को हिरासत में लेकर फरार दोनों नाबालिगो की तलाश प्रारम्भ की। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दोनों नाबालिगांे को अहमदाबाद से दस्तयाब कर लिया गया। इधर गांव में अहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।