दीपिका पादुकोण की बिकिनी पर बवाल

दीपिका पादुकोण की बिकिनी पर बवाल
X

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हो गया है। इस सांग को लेकर फैंस में ज़बरदस्त रिएक्शन है, इंटरनेट यूजर्स इस म्यूजिक वीडियो को लाइक के साथ डिस्लाइक भी कर रहे हैं। ट्विटर पर पठान को लेकर बायकॉट ट्रेंड करने लगा है। इस गाने के हॉट सीन और खासतौर पर इसमें दीपिका की ऑरेंज बिकिनी पर मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री समेत कुछ लोगों की त्यौरियां चढ़ गई  हैं।   

ट्विटर पर कुछ लोगों ने दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर जमकर नाराजगी जताई है, यूजर्स ने कहा कि यह गाना "हिंदू धर्म के सबसे दिव्य रंग का मजाक उड़ा रहा है"। 

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान मूवी के बारे में कहा कि फिल्म मेकर एक्ट्रेस की ड्रेस और इसके सीन को दुरुस्त कर लें, नहीं तो इस मूवी को प्रदेश में रिलीज़ की परिमिशन दी जाएगी, इस पर जरुर विचार किया जाएगा। 

 

 

नरोत्तम मिश्रा ने साफ किया है कि पठान की कॉस्ट्यूम बेहद आपत्तिजनक है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि इसे दूषित मानसिकता की वजह से इस तरह फिल्माया गया है। दीपिका पादुकोण तो वैसे  भी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सपोर्टर रही हैं, इसलिए इसे सुधार करने की जरुरत है। 

 

सदन में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी पठान के कुछ सीन पर अपनी आपत्ति जताई है। इसको लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।  

 

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, उन्होंने पठान मूवी के जो सीन देखें वह बहुत अशोभनीय, भद्दे और गंदे हैं । हमारी संस्कृति ये अस्वीकार्य हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं

 

 

 वहीं उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके राज में  पैसा दो, ऑर्डर लो, ये सब कुछ चल रहा है। गोविंद सिंह ने कहा कि इस फूहड़ता को सेंसर बोर्ड कैसे अनुमति दे रहा है। 

 

Deepika Padukone

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय सेवा समिति के सपोर्टर और कुछ अन्य लोगों ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'पठान' को बैन करने की मांग करते हुए कई ट्वीट शेयर किए हैं।

 

 

आरएसएस मेंबर और विहिप नेता डॉ प्राची साध्वी ( Dr Prachi Sadhvi, RSS member)  ने भी इस मूवी को बैन करने की मांग की है। 

बता दें कि पठान का टीजर बुधवार को रिलीज किया गया था। इसका पहला गाना 'बेशरम रंग...' भी यूट्यूब पर रि लीज कर दिया गया है। इस गाने में किंग खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और सेक्सी सीन फिल्माए हैं।

Next Story