अरबन बैंक को मिला ब्लू रिबन अवाॅर्ड

अरबन बैंक को मिला ब्लू रिबन अवाॅर्ड
X


चित्तौड़गढ़। देशभर में करोड़ो की जमाओं वाले नागरिक सहकारी बैंकों की श्रेणी में द्वितीय स्थान पर बॅकों ब्लू रिबन अवाॅर्ड महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में भव्य समारोह में नेफकब के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिन्द्र भाई मेहता एवं एवीस गु्रप ने प्रदान किया, जिसे बैंक के निदेशक राधेश्याम आमेरिया एवं सीतादेवी आमेरिया ने प्राप्त किया। प्रबन्ध निदेशक  वन्दना वजीरानी के अनुसार लगातार 10 वर्षों से आयोजित किये जा रहे सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में यह सम्मान प्रदान किया जाता है एवं चितौड़गढ़ अरबन को-आॅपरेटिव बैंक लि. को दूसरे स्थान पर यह सम्मान प्रदान किया जाना बैंक के लिए गौरव की बात है। इस सम्मान के प्राप्त होने पर बैंक चेयरमेन डाॅ. आई.एम. सेठिया, विमला सेठिया, शिवनारायण मानधना, दिनेश कुमार सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, बालकिशन धूत, वृद्धिचन्द कोठारी, राजेश काबरा, दिप्ती सेठिया, कल्याणी दीक्षित, बाबरमल मीणा, हरीश चन्द्र आहूजा, हेमन्त कुमार शर्मा, नीतेश सेठिया ने हर्ष व्यक्त किया एवं विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मान बैंक की कार्यकुशलता का परिचायक है। दो दिवसीय राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने विषय का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया। आमेरिया के अवाॅर्ड प्राप्त कर चितौड़गढ़ पहुॅचने पर बैंक परिवार द्वारा अभिनन्दन किया गया।
 

Next Story