अरबन बैंक की 23वीं आमसभा संपन्न
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया ने कहा कि सहकारिता की भावना के मद्देनजर अरबन बैंक अभियानपूर्वक नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही प्रतापगढ़ में नई शाखा खोलकर बैंक के सशक्तिकरण एवं जन विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ेगा। ये विचार उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में बैंक की 23वीं वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बैंक स्थापना के बाद सदस्यों व ग्राहकों के मध्य स्थापित विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि सदस्यांे ने पांचवी बार बैंक अध्यक्ष बनने का अवसर देकर सहकारिता के क्षेत्र में लोकतंत्र को वास्तविक रूप से प्रतिस्थापित किया। डॉ. सेठिया ने निदेशक मंडल की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैंक द्वारा प्रतिवर्ष आयकर व सदस्यों को लाभांश भुगतान करने के बाद संग्रहित लाभ का सदस्यों की पूंजी से 3 गुना से अधिक होना बैंक के सशक्तिकरण का वास्तविक प्रमाण है। वर्तमान में जिले के 25 हजार ग्राहकों के आधार को बढ़ाने के लिए और संकल्प-2025 के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले में व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने के विस्तृत प्रयास किए जाएंगे। बैंक की निवर्तमान चेयरपर्सन विमला सेठिया, शिवनारायण मानधना, दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेरिया, बालकिशन धूत, वृद्धिचंद कोठारी, हरीश चंद्र आहूजा, कल्याणी दीक्षित, दीप्ति सेठिया, बाबरमल मीणा, राजेश काबरा, हेमंत शर्मा, नितेश सेठिया, शांतिलाल पूंगलिया, अंकिता जैन, नरेंद्र चोरड़िया, आदित्येंद्र सेठिया, विमल सुराना आदि के सानिध्य में सम्पन्न हुई। आमसभा में प्रबन्ध निदेशक वंदना वजीरानी ने 22वीं आमसभा में संपन्न कार्यवाही को प्रस्तुत करने के साथ ही 31 मार्च 2023 के अंकेक्षित लेखों व वार्षिक बजट प्रस्तुत कर अनुमोदन कराया। अध्यक्ष डॉ. सेठिया ने लाभ विनियोजन के साथ ही अंशपुंजी पर 10 प्रतिशत लाभांश का अनुमोदन सहित कर्मचारियों व प्रशासनिक निर्णय सहित उपनियमों में संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन कराया। पूर्व निदेशक जानकी लाल भंडारी को सहकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए एवं विमला सेठिया को न्यायिक एवं सहकारिता के क्षेत्र में योगदान के मद्देनजर अरबन सेवा सम्मान से सम्मानित किया, वहीं वरिष्ठजन बुधरमल भोजवानी, मदनलाल नामधर, गणेश लाल छाजेड़, आनन्दीलाल नागौरी, धैर्य कुमार ठक्कर, शंकरलाल काकानी, घीसूलाल जैन, सतपाल सिंह, भंवरलाल मालू, सुगन चन्द मुनेत, सागरमल जैन, चान्दमल बोलीया, बंशीलाल काठेड़, चन्द्रनारायण शर्मा, गोविन्दलाल काबरा, बलवन्त सिसोदिया, रोशनलाल भडक्तिया, अमरकंठ उपाध्याय, माणक चन्द, रतनलाल, इन्द्रसिंह पामेचा, ऋषभ सुराणा सहित बैंक की गतिविधियों में श्रेष्ठ योगदान के मद्देनजर अभिनंदन किया।