छल्लों सेबनी हैउर्फी जावेद की नई ड्रेस, सब कुछ आर-पार दिख रहा!
र्फी जावेद अपनेआउटफिट के चलते फिर एक बार सुर्खियों मेंहैं। एक्ट्रेस नेइस बार छल्लों सेबनी एक अजीबो गरीब ड्रेस पहनी है। रिंग्स सेबनी इस ड्रेस के साथ उन्होंने डार्क रेड लिपस्टिक लगाई हैऔर बालों की एक लंबी चोटी बनाई है। उर्फी जावेद की रिंग्स वाली यह टॉप और स्कर्ट पूरी तरह ट्रांसपैरेंट है। क्योंकि इस ड्रेस सेसब कुछ आर-पार दिख रहा है, इसलिए उर्फी ने इयरवियर मैचिंग कलर की पहनकर काम चलाया हउर्फी जावेद नेपहनी छल्लों वाली ड्रेस कुछ ही मिनटों मेंउर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर ढेरों लाइक्स मिल गए हैंलेकिन ऐसेअजीब कपड़े पहननेके लिए एक्ट्रेस को फिर एक बार जमकर ट्रोल किया गया है। एक यूजर नेकमेंट सेक्शन मेंलिखा- कपड़ों पर मत जाओ लेकिन उर्फी हैतो क्यूट। वहीं एक ट्रोल नेलिखा- यह लड़की एक दिन जरूर मरेगी ठंड से। एक शख्स नेकमेंट किया- बेशर्मी की हद पार कर चुकी हैयह लड़की।