कुल की फातेहा के साथ उर्स संपन्न
चित्तौड़गढ़। गोल प्याऊ स्थित काजी चलफिर शाह की सालाना उर्स कुल की रस्म के साथ जुम्मेरात को सम्पन्न हो गया। हाजी दौलत अली ने बताया कि ईशा बाद महफिले समा का आयोजन हुआ जिसमे देशभर से आये कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए व देर रात को ग़ुस्ल की रस्म हुई। सवेरे कुल की महफ़िल शुरू हुई जिसमे देशभर से आये मशहूर कव्वालों ने कलाम पेश किए और अंत मे रंग की महफ़िल में आज रंग है कलाम पढ़ा गया, जिसके साथ ही कुल की फातेहा संपन्न हुई, जिसमे देश में अमन चैन की दुआ मांगी। उसके बाद जायरीनों पर कुल के छीटे दिए गए। सुबह से ही शहर के अलग अलग इलाको से चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा। उर्स में हजारों के संख्या में मध्यप्रदेश, गुजरात, मुंबई बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद थे। इस दौरान शहर काजी अब्दुल मुस्तुफा चिश्ती करीमी, रफीक मर्चेंट, अय्यूब मेमन, पार्षद अमानत अली, सैय्यद इरफ़ान अली, सैय्यद इनायत अली, सैय्यद मकसूद अली, सैय्यद इमरान अली शेकू, यूसुफ साहब, सैय्यद अकरम अली, सैय्यद अर्श अली, इस्माइल मंसूरी, राशिद शेख, सलीम अशरफी, हरीप्रसाद आमेटा, रफीक नागोरी, हारून रशीद नागौरी, जाकिर कुरैशी, अजीज नागौरी, साजिद नागौरी आदि समाज जन उपस्थित रहे।