बिजली सर्विसेज के लिए ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करें- उपाध्‍याय

बिजली सर्विसेज के लिए ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करें- उपाध्‍याय
X

भीलवाड़ा हलचल। कोरोना महामारी के बढ़ते असर को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण ने विद्युत उपभोक्‍ताओं को बिजली सम्‍बंधी कार्यों के लिए निगम कार्यालय में आने के बजाय डिजीटल साधनों का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है। उपभोक्‍ता अपने अधिकतर कार्य घर बैठे टोल फ्री नम्‍बर और व्‍हाट्स एप सर्विसेज के जरिये करा सकते हैं।

निगम के अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्‍याय ने बताया कि शहर में नो पॉवर की शिकायतों के समाधान व अन्‍य कार्यों के लिए टोल फ्री नं 1800 258 0101, व्‍हाट्स एप नं 6367223344 पर सम्‍पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

व्‍हाट्स एप नंबर 6367223344 पर उपभोक्‍ता अपने बिजली बिल की प्रतिलिपि, बिल का भुगतान और बिल जमा की रसीद भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

उपाध्‍याय ने बताया कि निगम कर्मचारी व सेवा प्रदाता एजेंसी सिक्‍योर की टीम बिजली उपभोक्‍ताओं की सेवा में मुस्‍तैदी से तत्‍पर है। उपभोक्‍ताओं को व्‍यक्तिगत रूप से कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। उनके अधिकतर कार्य घर बैठे किए जाने की डिजीटल सुविधाएं उपलब्‍ध है।निगम ने इन डिजीटल सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। अति आवश्यक कार्यों के लिए सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कार्यालय भी सुचारू है।

Next Story