आईफोन 14 मॉडल्स में SIM कार्ड ही नहीं लगा सकते यूजर्स, अब कैसे होगी कॉलिंग?

आईफोन 14 मॉडल्स में SIM कार्ड ही नहीं लगा सकते यूजर्स, अब कैसे होगी कॉलिंग?
X

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने बीते दिनों iPhone 14 Series लॉन्च की है और इसमें ढेरों नए बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इन बदलावों में से एक यूजर्स की परेशानी बढ़ा सकता है। नए सीरीज से ऐपल ने सिम कार्ड ट्रे हटा दी है, यानी कि नए मॉडल्स में यूजर्स को सिम कार्ड लगाने का विकल्प नहीं दिया जाएगा। कंपनी चाहती है कि यूजर्स केवल e-SIM का इस्तेमाल करें।

लॉन्च इवेंट के दौरान ऐपल ने बताया कि इसकी आईफोन 14 सीरीज पूरी तरह e-SIM पर आधारित होगी और इसमें फिजिकल सिम कार्ड नहीं लगाया जा सकेगा। अच्छी बात यह है कि यह बदलाव अभी केवल अमेरिका में किया गया है और भारतीय यूजर्स को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

आखिर ऐपल ने क्यों हटा दी सिम कार्ड ट्रे?
आपने गौर किया होगा कि ऐपल ने आईफोन के डिजाइन में कई बदलाव किए हैं और लगातार इसके पोर्ट्स और होल कम कर रही है। उदाहरण के लिए, सबसे पहले 3.5mm ऑडियो जैक हटाया गया और इसके बाद टच ID हटाकर फेस ID को इसका हिस्सा बनाया गया। कंपनी कम से कम होल्स और पोर्ट्स वाला क्लीन डिवाइस बनाना चाहती है।

Next Story