विहिप मातृशक्ति बहनों ने किया सत्संग

भीलवाड़ा। मांडल प्रखंड में विहिप मातृशक्ति बहनों ने एक नये सत्संग की शुरूआत की विभाग संयोजिका गायत्री दीदी का प्रवास रहा। जिला संयोजिका लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि माण्डल प्रखंड मे रघुनाथ जी के मन्दिर मे बहनो से मिलकर सत्संग का आयोजन किया गया। सबसे पहले दीप मन्त्र बुलवाकर दीप प्रज्वलित कर ओमकार तीन बार उच्चारण करवाकर एकात्मकता मन्त्र गायत्री सोनी द्वारा बुलवाया गया।लक्ष्मी वर्मा द्वारा विजय महामन्त्र बुलवाकर आचार पद्धति करवाई गयी।श्लोक बुलवाए गये।तथा देश-भक्ति गीत बुलवायागया।बहनों द्वारा गणेश वन्दना व गुरूवन्दना की गयी।जिला सत्संग सहप्रमुख सुशीला जी राजपूत द्वारा लव जिहाद पर चर्चा की गयी।श्याम जी गिरी जिला मन्त्री ने बहनों कोअधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने का आव्हान किया। सभी बहनों ने भजनों का आनन्द लिया।अन्त मे रामलला की आरती कर जयघोष करवाकर प्रसाद वितरण कर सत्संग का समापन कियागया। सत्संग मे लीला तेली,रतनी गिरी,दुर्गादेवी ,कल्पना ,मन्जू ,श्यामा,ऊषा,कविता,विमला,गोपाल सेन,प्रदीप जोशी,गोपाल तडवा ,ओम वैष्णव,रामपाल सेन भाईसाहब,उपस्थित रहे।