विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ता गौवंश को कर रहे हैं सेनेटाइज, लंपी से बचाव के लिए खिला रहे है लड्डू

विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ता गौवंश को कर रहे हैं सेनेटाइज, लंपी से बचाव के लिए खिला रहे है लड्डू
X

भीलवाड़ा बीएचएन। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नियमित गो सेवा का कार्य किया जा रहा है। बजरंग दल महानगर सयोजक अखिलेश व्यास व महानगर गौ रक्षा प्रमुख राम लखन राव ने बताया कि भीलवाड़ा नगर के सभी सातो प्रखण्ड केंद्रों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रतिदिन रात रात को प्रत्येक गली मोहलो में  लंपी वायरस से गो वंश को बचाने के लिए सेनेटाइजर का  छिड़काव किया जा रहा है। और साथ ही सभी प्रखंडों में लडू वितरण का कार्य किया जा रहा है। प्रखण्ड क्रमांक 1 में मुकेश प्रजापत प्रखंड क्रमांक 2 में सत्तू बजरंगी प्रखंड क्रमांक 3 में विष्णु सुखवाल प्रखंड 4 में रवि सोनी प्रखंड 5 में अक्षत भट्ट प्रखंड 6 में हितेश नाथ के नेतृत्व में यह सभी सेवा के कार्य नियमित किए जा रहे हैं। व साथ ही लंबी वायरस की गायों को गौशाला तक व काईन हाउस व पशु चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए बजरंग दल द्वारा वाहन की व्यवस्था भी नियमित की जा रही है

Next Story