VIDEO आठ कक्षा के 110 छात्र : अध्यापक एक,  ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

VIDEO आठ कक्षा के 110 छात्र : अध्यापक एक,  ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
X

भीलवाड़ा (हलचल)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरा में शिक्षकों की कमी के  चलते  गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ प्रदर्शन किया।

 ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 साल से स्कूल में एकमात्र अध्यापक है जबकि पहले प्राथमिक विद्यालय था और उसे  उच्च प्राथमिक विद्यालय का दर्जा दे दिया गया। अब 8 कक्षाओं के करीब 110 छात्रों को एक अध्यापक एक साथ पढ़ाने को मजबूर है यह नहीं कई बार तो बीएलओ होने के कारण स्कूल में सिर्फ छात्र ही रहते हैं अध्यापक नहीं होता है ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि‍ इस विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम विद्यालय घोषित कर दिया गया है लेकिन अध्यापक एक भी नहीं लगाया है ऐसे में कैसे हो पढ़ाई पाएगी।

Next Story