VIDEO 2 बाइक से आये 4 बदमाश हथियार के दम पर एक करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए  

VIDEO 2 बाइक से आये 4 बदमाश हथियार के दम पर एक करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए  
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। पड़ौसी राजसमंद जिले के कांकरोली में स्थित एक ज्वैलर्स शॉप पर बुधवार को दो बाइक से आये चार हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोलकर एक करोड़ की ज्वेलरी ले गये।  दिनदहाड़े लूट की वारदात से शहर के व्यापारियों के साथ ही आमजन में दहशत फैल गई।  उधर, राजसमंद पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए राजसमंद के साथ ही पड़ौसी भीलवाड़ा, उदयपुर, ब्यावर आदि जिलों में नाकाबंदी करवाई है। फिल्हाल बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। 
राजसमंद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांकरोली में स्थित रूपम गोल्ड नामक शॉप पर बुधवार सुबह 2 बाइक से चार बदमाश आये। इन बदमाशों ने शॉप में मौजूद लोगों को काबू में करते हुये वहां से नकदी व सोना-चांदी के आभूषण लूट लिये। ये चारों बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी सफेद अपाचे और  काले रंग की पल्सर बाइक से भाग निकले। उधर, लूट की वारदात की सूचना व्यापारी ने कांकरोली थाने को दी। इसके बाद सीआई डीपी दाधीच मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटी। चारों बदमाश शॉप में लगे सीसी टीवी कैमरे में हथियार के दम पर दुकान लूटपाट व मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वहीं शहर में लगे सीसी टीवी कैमरों में भी ये दो-दो बदमाश अलग-अलग बाइक पर जाते हुये दिखाई दिये। इनमें बाइक चालक हेलमेट पहने हुये हैं। पुलिस ने राजनगर शहर के साथ ही जिले भर में नाकाबंदी करवा दी। पुलिस ने राजसमंद से लगते जिलों भीलवाड़ा, उदयपुर और ब्यावर में भी नाकाबंदी करवाते हुये बदमाशों की तलाश के लिए कहा है। राजसमंद से मिली सूचना पर भीलवाड़ा जिले में भी पुलिस ने नाकाबंदी की है। बताया गया है कि फिल्हाल बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस संभावित स्थानों पर इन बदमाशों की तलाश कर रही है।

 यूं दिया वारदात को अंजाम
 सर्राफा कारोबारी, संजय सोनी बुधवार सुबह दुकान रूपम् ज्वैलर्स पहुंचे। उनके साथ बेटा और नौकर भी था। लॉक खोलकर अन्दर गए और शो-केस में जेवरात जमाने लगे। इतने में तीन युवक आए और अंगूठी दिखाने को कहा। मौका देखकर नौकर व दुकानदार के बेटे के मुंह पर टेप चिपका दी और हाथ भी बांध दिए। संजय की कनपटी पर पिस्तौल रख दी और सारा माल साथ लाए बैग में भरने को कहा। लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और करीब डेढ़ लाख रुपए कैश लेकर तीनों बदमाश जलचक्की की ओर भाग गए। जाते-जाते दुकानदार के भी हाथ-मुंह बांध दिए।भागकर दुकानदार पड़ोसी की दुकान में पहुंचा व हाथ-मुंह खुलवाए। फिर पुलिस को इत्तला दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में कांकरोली व राजनगर थाना पुलिस पहुंची।  

एक करोड़ की ज्वेलरी ले गए
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि लूटे गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। 12 से अधिक पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वारदात में दो बाइक काम में ली गई थी।

Next Story