VIDEO भीलवाड़ा के इस इलाके में मिला तलवारों का जखीरा, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम भी रह गई हैरान

VIDEO भीलवाड़ा के इस इलाके में मिला तलवारों का जखीरा, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम भी रह गई हैरान
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। इस बीच कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की जमीन में रखे लोहे के ड्रम व पास ही एक दुकान से भारी मात्रा में तलवारें बरामद हुई है। इनकी संख्या 200 तक होने की संभावना है। अभी इस बात की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हुई कि तलवारें लाइसेंसी है या अवैध। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नगर परिषद की अतिक्रमण शाखा में तैनात जोरावर सिंह ने बीएचएन को बताया कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में अन्नपूर्णा रसोई के लिए निर्माण  कार्य करवाया जाना है। यह जमीन नगर परिषद की है। जमीन पर कुछ लोगों ने केबीनें लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। ऐसे में शनिवार को नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। जहां नगर परिषद की दुकानों के पीछे खाली पड़ी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम को अंग्रेजी बंबुलों के बीच एक लोहे का ड्रम पड़ा मिला, जिसकी जांच की तो उसमें करीब 50-60 तलवारें मिली। सिंह का कहना है कि एक दुकान का गेट बंबुल की ओर खुला हुआ है। तलवारें मिलने के बाद प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस दुकान की तलाशी ली, जिसका गेट पीछे खुला हुआ है। तलाशी में इस दुकान में भारी मात्रा में तलवारें मिली। पुलिस ने ड्रम और दुकान में मिली करीब  200 तलवारें कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तलवारें वैध है या अवैध।  उधर, नगर परिषद टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखते हुये यहां से आठ से दस केबीनें हटवाई। साथ ही टीनशेड भी खुलवाये गये। 

Next Story