VIDEO श्रीमती सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

भीलवाड़ा । श्रीमती सुशीला देवी माथुर स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय महिला आश्रम पथिक नगर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके जिसके लिए आवेदन पत्र महाविद्यालय कार्यालय में उपलब्ध है । महिला आश्रम संस्था जो 1944 से महिला शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है , से जुड़ा यह महाविद्यालय महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय , अजमेर से सम्बद्ध है । स्नातक स्तर पर कला संकाय ( भूगोल , हिन्दी साहित्य , अंग्रेजी साहित्य , संस्कृत साहित्य , अर्थशास्त्र , समाज शास्त्र , इतिहास , गृह विज्ञान , राजनीति विज्ञान , कम्प्यूटर शिक्षा ) वाणिज्य संकाय , विज्ञान संकाय ( गणित विज्ञान , भौतिक विज्ञान , जीव विज्ञान , वनस्पति शास्त्र , रसायन शास्त्र ) . बी . एससी . ( गृह विज्ञान ) , बी . एससी . ( बॉयोटेक ) , बीसीए , बीबीए , बी . एससी . ( आई . टी . ) , में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो रही है । स्नातकोत्तर स्तर पर महाविद्यालय में एम . एससी . ( कम्प्यूटर साइंस ) , एम . एससी . ( फूड एण्ड न्यूट्रीशियन ) विषय चलाए जा रहे है । राजस्थान आई एल डी कौशल विश्वविद्यालय , जयपुर ( राज्य सरकार द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय ) द्वारा सम्बन्धित डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है । जिनमें डिप्लोमा योगा एण्ड नेचुरोपैथी , डिप्लोमा - फैशन डिजाइन , डिप्लोमा कम्प्यूराइज्ड फाइनेनशियल अकाउंटिंग उपलब्ध है । इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को एकीकृत और समग्र तरीके से कौशल शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देकर शिक्षित युवाओं को कौशल शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम चलाये जा रहे है । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ . कीर्ति सिंह ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में 12 वीं पास व किसी भी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र - छात्राएँ अपना नामांकन करवा सकेंगे । इन पाठ्यक्रमों के द्वारा छात्र - छात्राएँ अपनी नियमित डिग्री के साथ - साथ डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी कर सकते है । इन सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में किसी भी विषय में आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है । विभिन्न संकाय से सम्बन्धित काउन्सलिंग के लिये छात्राएँ प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक महाविद्यालय में सम्पर्क कर सकती है ।