boltBREAKING NEWS

VIDEO मंदिरों में मनाया अन्नकूट महोत्सव, प्रसाद लेने के लिए उमड़े श्रद्धालु

VIDEO मंदिरों में मनाया अन्नकूट महोत्सव, प्रसाद लेने के लिए उमड़े श्रद्धालु

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अन्नकूट महोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। संकट मोचक हनुमान मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद लेने के लिए लंबी कतारें लगी। वहीं पेचएरिया बालाजी मंदिर में भी प्रसाद के लिए भक्त उमड़े। शहर के अन्य मंदिरों में भी अन्नकूट पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। 
प्रधान डाकघर के नजदीक संकट मोचक हनुमान मंदिर में सोमवार शाम महाआरती के बाद महंत बाबू गिरी महाराज ने अन्नकूट प्रसाद का बालाजी को भोग लगाया। अन्नकूट प्रसाद तैयार करने में सब्जी के साथ मिठाई, काजू-दाख, पिस्ता व बदाम आदि मिलाया गया। वहीं सब्जी में तड़का लगाया गया। ट्रस्टी रमेश बंसल ने बताया कि महंत बाबू गिरी महाराज द्वारा महाआरती के बाद भोग लगाया। इसके बाद प्रसाद वितरण शुरु हुआ। प्रसाद के लिए गोलप्याउऊ चौराहा तक लोगों की कतारें लगी थी। यहां का प्रसाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से भी आते हैं। उधर, पेच एरिया स्थित पेच के बालाजी मंदिर में हजारों किलो का अन्नकूट तैयार किया गया। पंडित आशुतोष शर्मा ने बालाजी को महाआरती के बाद भोग लगाया। इस मौके पर अनिल मानसिंहका व अन्य लोग मौजूद थे। प्रसाद लेने वाले बड़ी संख्या में उमड़े हैं। स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर भी अन्नकूट का प्रसाद तैयार किया गया और पंडित बालकृष्ण शर्मा ने बालाजी को आरती के बाद भोग लगाया और बाद में प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र रीको स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में भी अन्नकूट प्रसाद का वितरण हुआ। इससे पहले वहां मधु काबरा द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई। पांसल रोड ़स्थित शिव मंदिर, जवाहर नगर में चारभुजाजी मंदिर में भी अन्नकूट पर्व मनाया गया।