VIDEO बिना सुरक्षा ले जाई जा रही है मतपेटियां, गोपनीयता पर संशय होने से ग्रामीणों में आक्रोश - पूर्व मंत्री गुर्जर
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 4:31 PM IST
भीलवाड़ा । पूर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर ने कहा कि आज माण्डल,जोरावरपुरा , चाखेड, बावलास, भावलास, पिथास, अमरगढ़, आदि सहकारी समिति में चुनाव संपन्न हुए हैं, ग्रामीणों ने शिकायत की है कि चुनाव अधिकारी मतपेटियों को अपने साथ ले जा रहे हैं, ये सरासर अवैधानिक है, इससे चुनाव की गोपनीयता पर सवाल उठता है, मतपेटियों को बिना पुलिस सुरक्षा के ले जाया जा रहा है इससे वोटींग में हेराफेरी कि आशंका है। पूर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर ने मांग की है कि मतपेटियों को जहां चुनाव हुए हैं वहीं सील करके पुलिस सुरक्षा में रखा जाए जिससे चुनाव की गरीमा और गोपनीयता बनी रहे।
Next Story