VIDEO सनातन धर्म को खत्म करने के बयान के विरोध में भीलवाड़ा बंद संतों ने जताया आक्रोश
भीलवाड़ा( संपत माली) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र मंत्री उदय निधि स्टालीन के सनातन धर्म को खत्म कर देने के बयान को विरोध में मंगलवार को भीलवाड़ा के बाजार बंद रखे गए है। संतो ने सूचना केंद्र और सभा कर बयान पर आक्रोश जताया है।
तमिलनाडु के मुख्ययमंत्री के पुत्र व राज्य मंत्री उदयनीधी स्टालीन ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया और कोरोना की तरह खत्म कर देना चाहिए। इस बयान के विरोध में मंगलवार को संत समाज व सनातन संस्थाओं के आह्वान सुबह 9 से 11 बजे तक भीलवाड़ा के बाजार बंद रहे । सुबह सूचना केंद्र पर संत महंत सभी एकत्रित हुए, जहां जनसभा में इस बयान पर आक्रोश जताया, उसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज बनवारी शरण जी महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन के साथी शहर के विभिन्न मंदिरों संगठनों और समाजों के संत महंत और प्रतिनिधि मौजूद थे।