VIDEO भीलवाड़ा हलचल की खबर का असर-न्यू क्लॉथ मार्केट में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानें सीज

भीलवाड़ा हलचल। प्रशासन ने शुक्रवार को न्यू क्लॉथ मार्केट में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये कोविड-19 को लेकर जारी सरकार की गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को सीज किया है। वहीं 55 लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। इनमें शॉप मालिक और वर्कर शामिल बताये गये हैं। इस कार्रवाई से कपड़ा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि हलचल में प्रकाशित समाचार -टेक्सटाइल मार्केट में कोराना गाइड लाइन की अवहेलना से संक्रमण का खतरा बढ़ा -शीर्षक स समाचार प्रकाशित करने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, कपड़ा मार्केटमें कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करते हुये दुकानों के शटर गिराकर अंदर काम चल रहा था। शुक्रवार को भीलवाड़ा हलचल ने इस संबंध में समाचार प्रकाशित कर संक्रमण का खतरा बढऩे को लेकर आशंका जाहिर की थी। इस समाचार के प्रकाशित होने के बाद एसडीएम ओमप्रभा व तहसीलदार की टीम न्यू क्लॉथ मार्केट पहुंची। जहां कई दुकानों में शटर बंद कर लेबर से काम करवाया जा रहा था। ऐसे में कई दुकानों के शटर बाहर से बंद करवा दिये गये। प्रशासन ने पुलिस को भी मौके पर बुलवाया है। साथ ही श्री बालाजी क्रिएशन, सुनोपा स्पिन टेैक्स,भीलवाड़ा पॉलिस्टर , सतकार सिंथेटिक्स, सनमति सिंथेटिक्स, ट्रीेकोबल, सांईकृपा व बीएम डाड एसोसिएटस सहित करीब 15 दुकानों दुकानों को सीज कर दिया गया। इसके अलावा अंदर मिले 55 से ज्यादा लोगों के कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन को लेकर चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। इनमें वर्कर व मालिक भी शामिल बताये गये हैं। अचानक इस कार्रवाई के बाद कपड़ा व्यापारियों व वहां कार्यरत लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन का कहना है कि इस मार्केट का मेन गेट तीन दिन के लिए सीज किया जायेगा।