VIDEO बनेड़ा में मेघवाल का ढोल बजाकर पुतला फूंका, विरोध में की नारेबाजी

VIDEO बनेड़ा में मेघवाल का ढोल बजाकर पुतला फूंका, विरोध में की नारेबाजी
X

भीलवाड़ा। शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा दिए जा रहे बयानों के विरोध में बनेड़ा कस्बे में उनका पूतला फूंका गया।  विधायक मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर मनगढंत आरोप लगाने व अनर्गल बयानबाजी करने के विरोध में आज जूते की माला और शराब की बोतल रखकर बनेड़ा संघर्ष समिति के बैनरतले कैलाश मेघवाल का ढोल बजाकर पुतला फूंका गया। साथ ही बनेड़ा आने पर इससे भी जोरदार स्वागत करने चेतावनी दी। समिति के केलाश देराश्री, शम्भू देराश्री, घनश्याम सिंह अन्य लोगों ने एक पुतला बनाकर उसको जूते की माला पहनाई और शराब की बोतल नीचे रखकर विधायक मेघवाल के विरोध में नारेबाजी कर पुतला जलाया गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई। 

Next Story