भीलवाड़ा हलचल। दीपावली पर शहर के मुख्य बाजार रोशनी से जगमगाए शहर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। मिठाईयों की दुकानों पर खासी भीड़ नजर आई। बाजार में जगह-जगह फूल मालाओं व दीपक की थडि़यां लगी हुई जहां लोग मालाएं व दीपक खरीदते देखे गये। घर-घर व प्रतिष्ठानों में महालक्ष्मी की पूजा अर्चना के बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ और शाम ढलने के साथ ही रोशनी से नहाए शहर को देखने के लिए लोगों का रेला उमड पड़ा, वहीं युवाओं ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की आसमान में आतिशबाजी के नजारे देखेते ही बन रहे थे। पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
रविवार को भीलवाड़ा जिलेभर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दीपों के इस त्योहार पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। घरों में दीप जलाकर पर्व को मनाया गया। पूरा शहर रोशनी से नहाया हुआ था। लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरफ सजाया । शाम के समय मां लक्ष्मी व श्री गणेश का पूजन कर पर्व मनाया। युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। वहीं सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी हुई। बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही। ज्यादा भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति भी बनी । हालांकि पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई। पर्व को लेकर मेन बाजार, गोल प्याऊ बाला जी मार्केट , नेता जी सुभाष, बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली। इसके साथ-साथ लोगों में खासा उत्साह सा दिखाई दिया।
सांझ धरने के साथ ही बाजारों में रोशनी देखने के लिए युवा महिलाएं बुजुर्ग निकल पड़े बाजारों में हल्की स्वर लहरियों के बीच रेलम पल रही। रोशनी के साथ-साथ लोगों ने बालाजी मंदिर में भी दर्शन किए गोल प्याऊ चौराहे को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया वहीं नीजी और सरकारी इमारत पर भी आकर्षक रोशनी की गई है। रात्रि में जमकर आतिशबाजी हुई।