VIDEO मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाल किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

VIDEO मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाल किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा (हलचल)। मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के विरूद्ध बढ़ते अत्याचार को रोकने में भाजपा की केन्द्र सरकार की विफलता तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मणिपुर की विभत्स घटनाओं पर मौन धारण करने को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भीलवाड़ा  में  भाजपा की महिला विरोधी केन्द्र सरकार के विरूद्ध पैदल मार्च एवं विरोध-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि मणिपुर में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को रोकने में केन्द्र की भाजपा सरकार नाकाम रही है जो पूरे देश में शर्मनाक बात है। इसे लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक विरोध स्वरूप पैदल मार्च निकालकर मणिपुर सरकार व केन्द्र की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्‍ट्रपत‍ि शासन लागू करने की मांग को लेकर राष्‍ट्रपत‍ि के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है।  इस मौके पर अनिल डांगी, पूर्व सभापति मधु जाजू, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी महेश सोनी सहित कई कांग्रेस नेता शामिल थे।

Next Story