VIDEO सरकारी कार्यालयों में ठेका प्रथा पूर्ण रूप से बन्द हो : मजदूर संघ ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

VIDEO सरकारी कार्यालयों में ठेका प्रथा पूर्ण रूप से बन्द हो : मजदूर संघ ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
X

भीलवाड़ा (हलचल/प्रहलाद तेली)। भारतीय मजदूर संघ ने सरकारी कामकाज में ठेका प्रथा को पूर्ण रूप से बन्द करने के साथ ही चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया है। ज्ञापन देने से पूर्व मजदूर संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। 
भारतीय मजदूर संघ के जुम्मा काठात के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में जिला कलक्टर कार्यालय पर जमा हुए और उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। 
काठात ने बताया कि हाल ही में संघ का अधिवेशन पटना में हुआ था जिसमें चार सूत्रीय मांगों का एक एजेंटा देश व्यापी स्तर पर तैयार किया गया। आज इसी के तहत भीलवाड़ा में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता कलक्ट्री पर जमा हुए है और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में सरकारी कार्यालयों में ठेका प्रथा को बन्द करने का मुख्य मुद्दा उठाया गया है। उन्होंने बताया कि ठेका प्रथा के चलते मजदूरों के साथ कुठाराघात होता है जबकि ज्ञापन में देश के 43 करोड़ मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, आजीविका वेतन आदि के मुद्दे भी उठाये गये।

Next Story