VIDEO पार्षद प्रतिनिधि ने दी सीएम गहलोत के सामने आत्मदाह की चेतावनी, जनता के काम नहीं होने से परेशान

VIDEO पार्षद प्रतिनिधि ने दी सीएम गहलोत के सामने आत्मदाह की चेतावनी, जनता के काम नहीं होने से परेशान
X

भीलवाड़ा। शहर के वार्ड नं. 8 के पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र में जनसमस्याओं का निराकरण नहीं होने से परेशान होकर मुख्यमंत्री गहलोत के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी हैं। पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका वार्ड यूआईटी का योजना क्षेत्र है उसको लेकर ढाई साल के कार्यकाल में कम से कम सौ लेटर पेड यूआईटी को लिख चुके हैं, लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई अब तक नहीं हो पाई हैं। पटेल नगर सेक्टर 2, 3, 4 एवं 7 क्षेत्र की सडक़ें वर्षों से खराब है, नालों की क्रासिंग पुलिया टूटी होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं, वार्ड में 12 पार्क है, लेकिन एक भी पार्क विकसित नहीं हैं, यहां सारे पार्क उजड़े हुए हैं। पार्कों के गेट टूटे हुए है तथा असामाजिक तत्वों को डेरा यहां लगा रहने से आमजन को काफी परेशानी होती हैं। सिंह ने बताया कि रोड लाइटें काफी समय से बंद हैं, इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि रोड लाइटों का मेंटेनेंस का टेंडर खत्म हो चुका हैं। रोड लाइटे यूआईटी ही ठीक करवाएगी। रोड लाइटें नहीं होने से रात में लूट पाट की घटनाएं भी हुई हैं, जिससे क्षेत्रवासियों का रात के समय निकलना भी मुश्किल हो रहा हैं। वार्ड में अवैध निर्माणकर्ताओं की भरमार हैं, जिला कलेक्टर व यूआईटी सचिव को लिखित में कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से भूमाफियों के हौसले बुलंद है। पार्षद प्रतिनिधि सिंह ने बताया कि फिलहाल वार्ड में करीब 20 स्थानों पर अवैध निर्माण चल रहे हैं। 
इन सब समस्याओं के निराकरण नहीं होने व वार्डवासियों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर उनका समाधान नहीं कर पाने के स्थिति में पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगामी 6 सितंबर को भीलवाड़ा आने पर उनके सामने आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए जल्द ही समस्याओं का समाधान करने की मांग की हैं। 

Next Story