VIDEO चक्रवाती तूफान विपरजॉय- शिव मंदिर के गुंबद पर गिरी बिजली, शिवलिंग सहित तीन मूर्तियां खंडित, फैली दहशत
भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश में कई जिलों में चक्रवाती तूफान विपर जॉय का असर भीलवाड़ा शहर सहित जिले में भी दिखा। इस बीच, बीती देर रात बारिश के दौरान बिजली गिरने से शाहपुरा की कोली बस्ती में शिवमंदिर का गुंबद गिरने से शिवलिंग सहित तीन मूर्तियां खंडित हो गई और मलबा मंदिर में फैल गया। रात में मंदिर के आस-पास के लोगों को धमाका तो सुनाई दिया, लेकिन बारिश और बिजली गुल होने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं आये। उधर, इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं।
शाहपुरा पंचायत समिति के पीछे स्थित कोली कॉलोनी निवासी देवकरण कोली ने बीएचएन को बताया कि कोली मोहल्ला में 10 से 12 साल पुराना शिव मंदिर है। रविवार को चक्रवाती तूफान विपर जॉय के असर के चलते शाहपुरा में बारिश थी। रात को तेज बारिश और हवा के दौरान बिजली गुल हो गई। रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच जोरदार धमाका हुआ। बारिश व बिजली गुल होने से लोग घरों से नहीं निकल पाये। कोली ने बताया कि सुबह रोजमर्रा की तरह जब वे शिव मंदिर गये तो मंदिर का गुंबद टूटा हुआ और मंदिर में स्थापित चार में से तीन शिवलिंग, मां पार्वती जी और नंदी की मूर्तियां खंडित मिली। मलबा बिखरा हुआ था। ऐसे में आशंका है कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से मंदिर का गुंबद मूर्तियों पर गिरा और इसी के चलते मूर्तियां खंडित हो गई। मंदिर के आस-पास मलबा बिखरा पड़ा था। कोली ने बताया कि इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी। इसके बाद कॉलोनी के बाशिंदे मंदिर पहुंचे। साथ ही पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।