VIDEO स्कूल क्रमोन्नत की मांग, तालाबंदी कर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, ग्रामीण बैठे धरने पर
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ तहसील के जवासिया खेड़ा खेड़ा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने जहां स्कूल पर तालाबंदी कर दी है, वहीं ग्रामीण सोमवार सुबह से स्कूल के पास धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मांग नहीं मान ली जाती, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अभी उच्च प्राथमिक स्कूल है। स्कूल को 12 वीं तक करवाने की मांग को लेकर आज स्टूडेंट्स ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी। शिक्षकों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। वहीं ग्रामीण भी इस मांग को लेकर सुबह से धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बेटियां 12 वीं तक की पढ़ाई करने के लिए गांव से 5-6 किलोमीटर दूर पढऩे के लिए जाती है। ग्रामीणों को हर समय बच्चियों के साथ रास्ते में कोई घटना होने का डर सताता रहता है। वहीं 50 से 100 छात्र भी अन्यत्र गांव में पढऩे जाते हैं। राजू सिंह भाटी व राधेश्याम जाट ने बताया कि इस समस्या के चलते कई बच्चों की पढ़ाई छूट गई। उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर पहले भी शिक्षा विभाग एवं प्रशासन से स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी के चलते स्टूडेंट्स व ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक स्कूल के ताले नहीं खुलेंगे और ग्रामीण अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।