VIDEO चरागाह भूमि पर अवैध खनन के खिलाफ कलेक्ट्री पर प्रदर्शन, पूर्व मंत्री गुर्जर के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

VIDEO चरागाह भूमि पर अवैध खनन के खिलाफ कलेक्ट्री पर प्रदर्शन, पूर्व मंत्री गुर्जर के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
X

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) । जिले के करेड़ा थानान्तर्गत मेवासा ग्राम में चरागाह भूमि पर अवैध खनन कर सफेद पत्थर का दोहन करने के विरोध में आज क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कालूलाल गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें अवैध खनने बन्द करा अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद पूर्व मंत्री गुर्जर ने बताया कि मेवासा ग्राम के निकट चारागाह भूमि पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अवैध कब्जा कर सफेद पत्थरों का खनन शुरू कर दिया है। अवैध खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने आपत्ति की लेकिन खनन नहीं रूक पाया। वे पुलिस थाने भी पहुंचे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस राज में लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को मजबूर होकर भीलवाड़ा आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को अवैध खनन रोकने के लिए ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर ने आश्वत किया कि जल्दी ही कार्रवाई कर अवैध खनन रोका जाएगा। गुर्जर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद चारागाह भूमि में अवैध खनन किया जा रहा है। यह कोर्ट के आदेशों की अवहेलना भी है। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

Next Story