VIDEO महंगाई राहत लोगों के लिए बने परेशानी शिविर, लगी लम्बी कतारें, कलक्टर बोले व्यवस्था करेंगे माकूल

VIDEO महंगाई राहत लोगों के लिए बने परेशानी शिविर, लगी लम्बी कतारें, कलक्टर बोले व्यवस्था करेंगे माकूल
X

भीलवाड़ा (हलचल/प्रहलाद तेली)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लोगों राहत देने वाले महंगाई राहत शिविर परेशानी का सबक बन गये है। लाभ लेने के लिए लोगों की लम्बी लम्बी कतारें लगी है और वे धूप में भी अपनी बारी का इंतजार करते हुए परेशान नजर आये।
जिला कलक्टर कार्यालय में लगे महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कार्यालय समय के पहले ही लोगों की लम्बी कतारें लग गई और सुबह तो वहां अफरा तफरी का माहौल नजर आया। लोग रजिस्टे्रशन कराने को लेकर धक्का मुक्की करने से भी बाज नहीं आये। इस बीच सर्वर में भी तकनिकी खराबी आ जाने से लोगों की लाईन बढ़ती गई और पांडाल के बाहर भी लोग धूप में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। एक महिला का कहना था कि प्रशासन को या तो शिविरों की संख्या बढ़ानी चाहिए या फिर यहां काउंटर की संख्या भी दुगूनी कर देनी चाहिए जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। 
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि शिविर की संख्या बढ़ाई जा रही है और आज तकनिकी समस्या के कारण कुछ दिक्कतें आई है जिन्हें दुरूस्त किया है। उन्होने कहा कि स्थाई कैम्पों की संख्या भी दुगूनी की जा रही है। वर्तमान में 7 कैम्प चालू हो चुके है और जल्दी ही 14 कैम्प प्रारम्भ हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में टेंट का आकार और बढ़ाया गया है तथा कल से एक और कैम्प यहां शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों में खासा उत्साह है। यह यहां जुटी भीड़ से ही लग रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दिन जिले में 91 हजार लोगों ने पंजीयन कराया है।

Next Story