VIDEO  संगम उद्योग समूह की ओर से नि:शुल्क पौधे व ट्री गार्ड का वितरण शुरू

VIDEO  संगम उद्योग समूह की ओर से नि:शुल्क पौधे व ट्री गार्ड का वितरण शुरू
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। भीलवाड़ा  में पर्यावरण अच्छा रहे व शुद्ध हवा मिले और जहरीले वातावरण को शुद्ध करने के लिए संगम उद्योग समूह की ओर से आज एक लाख पौधे और 5 हजार ट्री गार्ड का वितरण का शुभारम्भ सांसद सुभाष बहेडिय़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, जिला कलक्टर आशीष मोदी और संगम ग्रुप के चेयरमेन रामपाल सोनी ने किया है। नि:शुल्क पौधे वितरण का यह कार्यक्रम पिछले सात वर्षों से लगातार जारी है और यह आठवां वर्ष है।
कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि लगभग 55 प्रजातियों के पौधों का वितरण किया जा रहा है। इनमें फूल, फलदार और आयुर्वेदिक पौधे शामिल है। जाजू ने कहा कि आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध करवाये जा रहे है। पौधे वितरण का कार्यक्रम आज से 29 जुलाई तक प्रात: 8 से 10 बजे तक वितरीत होंगे। इसके बाद दूसरे चरण में सात दिन तक फिर से पौधे वितरण किये जायेंगे। 
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि संगम उद्योम सूमह की ओर लगातार आठ वर्ष से नि:शुल्क पौधे वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो पर्यावरण के लिए सराहनीय कार्य है। 
संगम उद्योग समूह के चेयरमेन रामपाल सोनी ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को शुद्ध करने के लिए इस वर्ष  एक लाख पौधे व इनकी सुरक्षा के लिए पांच हजार ट्री गार्ड लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। जिसमें कई तरह के पौधे शामिल है।

प्रबंध निदेशक एस.एन. मोदानी ने बताया कि एक व्यक्ति को गमले व छायांदार, फूलदार व फलदार 5 पौधे मिल सकेंगे वही विद्यालयों, श्मशानों, सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों को जरूरत के अनुसार पौधे मिल सकेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, उद्योगपति डीपी मंगल, लादूलाल बांगड़, दिनेश नौलखा, सूर्यप्रकाश नाथानी, पीएम बेसवाल, सीए दिलीप गोयल, कैलाश कोठारी, जगदीश कोगटा, राधेश्याम चेचाणी, अनुराग सोनी, वीके सोडाणी आदि मौजूद थे।

Next Story