VIDEO   जिला कलक्टर बने अध्यापक, बच्चों को सिखाए संस्कृत के सूत्र

VIDEO   जिला कलक्टर बने अध्यापक, बच्चों को सिखाए संस्कृत के सूत्र
X

भीलवाड़ा।  जिला कले€क्‍टर आशीष मोदी ने आज गंगापुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूणास और आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कले€क्‍टर मोदी ने बालिका स्कूल में अध्यापक की भूमिका निभाई। बेटियों की €क्‍लास ली। Žब्‍लैक बोर्ड पर लिखकर समझाया। बेटियों को संस्कृत के सूत्र सिखाए। उनसे सवाल जवाब भी किए। बच्चों से संस्कृत में परिचय लिया। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में एक पांच-छह साल की बच्ची तन्नू से किताब दिखाते हुए उसका अक्षर ज्ञान परखा। उसे कहा-म्‍हनै कोनी आवे,आप बताओ। कले€क्‍टर मोदी ने आंगनवाडिय़ों में एक सप्ताह से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का कारण सहित अनुपस्थिति रिकॉर्ड रखने के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए।
कलेक्‍€टर ने राज्य सरकार की उड़ान योजना के तहत महिलाओं को वितरित किए जा रहे सेनेटरी नेपकिन, उनकी गुणवत्‍ता और उपयोग, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार तथा आयरन सिरप वितरण की व्यवस्था की भी जानकारी ली।
मोदी ने लाभार्थी महिलाओं को फोन कर उड़ान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नेपकिन प्राप्त होने की जानकारी ली। इसके बाद कलेक्‍€टर ने ग्राम पंचायत गणेशपुरा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की। सहाड़ा पंचायत समिति की गणेशपुरा पंचायत पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत बन गई। कले€क्‍टर ने पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, श्मशान की बाउंड्री संबंधी मामलों में जनसुनवाई कर समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान गंगापुर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक पीडŽल्यूडी के अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी, पीएचईडी, डिस्कॉम के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story