VIDEO डॉ. राजेश जैन ने एक और बच्चे को दिया जीवनदान

भीलवाड़ा (हलचल)। देव ई.एन.टी. हॉस्पिटल के डॉ. राजेश जैन जिन्होंने अनगिनत (हजारों ) बच्चों के गले में फंसी बाहरी वस्तुओं को निकालकर उन्हें जीवनदान दिया और हाल ही में एक 5 साल का बच्चा अनमोल गुर्जर S/o रामकिशन गुर्जर निवासी-रूपपुरा बनेड़ा, जिसकी सांस की नाली में से अत्याधुनिक दुरबीन द्वारा पेन के पीछे की केप को निकालकर उसकी जान बचाई और बच्चे को जीवनदान दिया। इस क्षेत्र में डॉ. राजेश जैन को कई सालों का अनुभव व महारथ हासिल हैं। उन्होंने हजारों बच्चों के नाक कान व गले के अलग - अलग कई तरह की वस्तुएँ निकली जो अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।
डॉ. राजेश जैन ने बताया कि बच्चे को वेंटीलेटर पर रख रखा था एवं उसकी मृत्यु किसी भी समय भी हो सकती थी। इस पर बच्चे के पिता रामकिशन गुर्जर ने डॉ. राजेश जैन पर विश्वास करके ऑपरेशन कराया उसने पूरे देव ई.एन.टी. हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद व उनकी लंबी उम्र व प्रगति की ईश्वर से मनोकामना की।
