VIDEO कचरे से अटी पड़ी नालियां, बारिश ने खोली नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल
X
By - Bhilwara Halchal |8 Sept 2023 2:33 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल/सम्पत माली)। आज दोपहर में भीलवाड़ा कुछ देर के लिए हुई जोरदार बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। नालियों में ढेर सारी पॉलिथीन की थैलियां तैरती नजर आई जो बरसात के पानी की निकासी में बाधक बनी है। जल निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने से सड़कें लबालब नजर आई।
आज दोपहर में कुछ समय के लिए हुई तेज बारिश से नालियों का पानी सड़कों पर भर गया। नालियों की गंदगी सड़कों पर फैल गई। गंदगी और दुर्गंध से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Next Story