VIDEO फ्यूल सरचार्ज के विरोध में उद्यमियों का धरना-प्रदर्शन

VIDEO फ्यूल सरचार्ज के विरोध में उद्यमियों का धरना-प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा। बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज और स्पेशल फ्यूल सरचार्ज वसूलने का उद्यमियों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने आज कले€क्‍ट्रेट के बाहर दो घंटे धरना देकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री व उद्योग मंत्री के नाम जिला कले€क्‍टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा।
उद्योग व्यापार संगठन विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले उद्यमी आज सुबह 11 बजे कलेक्‍€ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे। धरने को संघर्ष समिति के संयोजक लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हुरकट, भीलवाड़ा टेक्‍€सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव अतुल शर्मा, संयोजक रामप्रकाश काबरा,अजय मूंदड़ा, जेपी गदिया, पल्लवी लढ़ा, रामेश्वरलाल काबरा आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उद्योगों को देश में सबसे अधिक दरों पर बिजली मिल रही है। सरकार फ्यूल सरचार्ज, स्पेशल फ्यूल सरचार्ज, सोलर सरचार्ज सहित अन्य शुल्क वसूल रही है। इस कारण उत्पादन लागत बढ़ रही। कई उद्योग तो बंदी के कगार पर हैं। कई पलायन करने की स्थिति में आ चुके। ऐसे में फ्यूल सरचार्ज व स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली रोकी जाए। जिन उपभोक्ताओं ने ये राशि जमा करा दी, उसका समायोजन करें। धरना समाप्ति पर जिला कले€क्‍टर आशीष मोदी को दिए ज्ञापन में सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बारह संगठनों ने धरने को समर्थन दिया। धरना-प्रदर्शन
में राजकुमार मेलाना, मुकुन सिंह राठौड़, सुमित जागेटिया सहित लगभग 300 उद्यमी व व्यापारी शामिल थे।

Next Story