VIDEO बिना सूचना बन्द की फैक्टी, श्रमिकों ने किया प्रदर्शन, भुगतान की मांग
X
By - Bhilwara Halchal |11 Aug 2023 1:00 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल/प्रहलाद तेली)। रिको एरिया स्थित एक फैक्ट्री को बिना किसी सूचना दिए बन्द कर दिए जाने से वहां काम करने 65 मजदूर बेरोजगार हो गए है और उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। इन मजदूरों ने आज फैक्ट्री पर प्रदर्शन कर श्रम विभाग से उन्हें नियमानुसार भुगतान कराने की मांग की है।
फैक्ट्री में देखरेख करने वाले जगदीश प्रसाद जाट के नेतृत्व में आज रिको एरिया स्थित महावीर पॉलिटेक्स नामक फैक्ट्री के बाहर श्रमिकों ने प्रदर्शन किया। जाट ने बताया कि फैक्ट्री मालिक बिना पूर्व सूचना के फैक्ट्री पर तोलबंदी कर दी और श्रमिकों को निकाल दिया है। जिससे यहां काम करने वाले 65 से 70 लोग बेरोजगार हो गये। जाट ने बताया कि उन्हें तनख्वाह भी नहीं दी गई और न ही पीएफ व एसआई का कोई हिसाब दिया गया। इसे लेकर प्रदर्शन कर श्रमिकों ने भुगतान की मांग की है।
Next Story