VIDEO कार्तिक पूर्णिमा को साढ़े सात लाख दीपो से जगमगाएगा गोविन्द सरोवर

VIDEO कार्तिक पूर्णिमा को साढ़े सात लाख दीपो से जगमगाएगा गोविन्द सरोवर
X
  •  24 दिन से 21 कुटिया में चल रहा है नाम जपयज्ञ
  •  डांग का हनुमान मंदिर पर चल रहे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर।
  •  जिले सहित राजस्थान का ऐतिहासिक महोत्सव,विगत 15 वर्षों से हो रहा है आयोजन

बागोर ( कैलाशचन्द्र शर्मा ) क्षेत्र के ऐतिहासिक धाम डांग का हनुमान मंदिर पर विगत 24 दिनों से गोविन्द सरोवर किनारे बनी कुटियो व समाधी स्थल पर अखण्ड राम नाम जप,रामायण पाठ,गीता पाठ चल रहा है । 8 नवम्बर मंगलवार को छप्पनभोग के साथ साढ़े सात लाख दीपो से दीपादान होगा।
 डांग का हनुमान मंदिर घोडास महन्त सरजुदास महाराज ने कहा कि कार्तिक मास में जप तप  का बड़ा महत्व है,कलयुग में राम नाम लेने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण होता है।इस महान यज्ञ में सभी को भाग लेना चाहिए।
 मनीष शर्मा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, इस कार्य मे घोडास,बागोर, माण्डल,भीलवाड़ा,पीथास,कारोई,भादू,मेजा, सरनो का खेड़ा,करनवास,भावलास सहित क्षेत्र के भक्तगण तैयारी में जुटे हुए हैं।

Next Story