VIDEO गुरूजी बोले छात्रों से : मोदी-मोदी नहीं और न ही बोले जय श्री राम ...मोदी हम सबको कर रहा है बर्बाद
भीलवाड़ा (हलचल)। एक विद्यालय के प्रबंधक ने छात्रों से कहा है कि मोदी नहीं चाहता तुम पढ़ाई करो, वह तो भीख मंगवाना चाहता है लेकिन तुम्हे पढऩा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है (हलचल इसकी पुष्टि नहीं करता है)। इस वीडियो में सामने कुछ छात्र बैठे है और एक शिक्षक यह कह रहा है कि हमारी अंध भक्ति के कारण *हम सब कहते है मोदी-मोदी* अरे मोदी हम सबको बर्बाद कर रहा है। वह नहीं चाहता है कि स्कूलें खुलें और पढ़ाई हो। वो चाहता है बच्चे भीख मांगे। पांच किलो जो अनाज मिलता है उसी पर आश्रित रहे, वह ऐसा चाहता है। आपको सचेत होना है यह जय श्री राम-जय श्री राम की गफलत में नहीं पडऩा है। मोदी-मोदी नहीं करना है। मैं गुरू होने के नाते कह रहा हूं कि अगर जीवन सुधारना है तो ऐसे बातों में नहीं पडऩा है, आपको पढ़ाई करनी है।
इस वीडियो को किसी और ने वायरल नहीं किया है बल्कि इस वक्ता ने ही वायरल किया है। इस संबंध में जब भीलवाड़ा हलचल ने जानकारी की तो पता लगा कि यह नम्बर उपनगर पुर में पानी की टंकी के पास स्थित जेम्स इंडिया स्कूल के प्रिंंसीपल शांतिलाल धौलपुरिया के है। जब उनसे बातचीत की तो उनका कहना था कि वीडियो उनके फोन से बेटे ने डाल दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वार्षिकोत्सव का था और उन्होंने जो कुछ भी कहा इस मकसद से कहा कि बच्चे आजकल कोई भी कार्यक्रम हो मोदी मोदी के नारे लगाते है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, उन्हें केवल पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। उनका मकसद किसी को आहत करने का नहीं था।