VIDEO हरिपुरा चौराहे पर गुंडागर्दी, जनता में वर्चस्व कायम करने हथियारबंद बदमाशों ने मचाया उत्पात, लोगों पर किया हमला, तोडफ़ोड़, दहशत, विरोध में बाजार बंद

भीलवाड़ा विजय/ संपत माली। हरिपुरा चौराहे के लोगों में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर बीती रात दो दर्जन पिस्टल, तलवार व लाठियों से लैस बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इन बदमाशों ने दो भाइयों सहित अन्य लोगों पर हमला कर वहां रखी थडिय़ां तोड़ दी। महिलाओं से अभद्रता की। इस वारदात से आमजन में दहशत है। वहीं घटना के विरोध में गुरूवार को हरिपुरा चौराहा के बाजार बंद रहे। मांडल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
इस वारदात को लेकर हरिपुरा निवासी राजू पुत्र भैंरू कुमावत ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी। राजू ने रिपोर्ट में बताया कि वे, रोजमर्रा की तरह दिनचर्या संपन्न कर सो गए थे । प्रतिष्ठानों को मंगल कर दिया। छोटा भाई उसकी दुकान पर ही था। इस दौरान अचानक 3 गाडिय़ों से 30-35 लोग आए । ये लोग परिवादी की दुकानों में घुस आये। जान से मारने के इरादे से राजू कुमावत,नारायण कुमावत, सोहन कुमावत एवं राधेश्याम कुमावत और महिलाओं पर टूट पड़े । बदमाशों ने परिवार वालों के साथ बेरहमी से मारपीट की। सिर में भी चोट मारी। राजू और नारायण की दुकान से 22 हजार रुपये थे जो भी बदमाश ले गये। इन बदमाश, बस स्टैंड पर रखी मोहन पुत्र नंदा माली की केबिन को भी ट्रैक्टर से बांधकर ले गए । इन बदमाशों ने हरिपुरा चौराहा पर काफी तोडफ़ोड़ कर कोहराम मचाया है । ये बदमाश गैंग बनाकर आमजन में खौफ पैदा कर दादागिरी कायम करना चाहते हैं। ये सभी बदमाश हथियारों से लैस थे । इनके पास 3 पिस्टल, छह तलवारे, लोहे के सरिये और लकडिय़ां थी। ये सभी बदमाश आए दिन बस स्टैंड पर लड़ाई झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देते हैं । इन बदमाशों ने मंदिर की दुकान भी ढहा दी और किशन पुत्र गोपाल माली और राजू पुत्र हीरा माली की सब्जी के ठेलों को भी तोड़ दिया । बदमाशों ने भैरु सर्वा, राजू पुत्र भेरु कुमावत के घर में घुसकर मारपीट की ओर औरतों के साथ अभद्रता की । बदमाशों ने शराब पी रखी थी।
इन लोगों पर दर्ज की एफआईआर
पुलिस के अनुसार, परिवादी की रिपोर्ट पर सुरेश पुत्र भंवर गुर्जर, राम प्रसाद पुत्र भैरु गुर्जर, दिनेश साहू पुत्र सुखदेव साहू निवासी सालरमाला, रामजस पुत्र भंवर जाट जीवलिया, मुकेश पुत्र सोहन गुर्जर निवासी सीडियास, लाला राम पुत्र रायमल गुर्जर निवासी सालरमाला, भैरू गुर्जर सालरमाला, दिनेश पुत्र सोहन गुर्जर सीडियास, नयनाराम पुत्र रामलाल लोहार निवासी सीडियास व अन्य लोगों पर जुर्म धारा 143, 341, 323, 452, 354, 379 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
घटना के विरोध में हरिपुरा चौराहा बंद
ग्रामीणों का कहना है कि हथियारों से लैस बदमाशों ने कल रात तोडफ़ोड़ कर लोगों पर हमला किया। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग व घटना के विरोध में हरिपुरा चौराहा पूरी तरह से बंद है। अगर मांग नहीं मानी तो हरिपुरा चौराहा के बाद भीलवाड़ा जिला बंद करवाया जायेगा।
एक आरोपित की फेसबुक पर हथियारों के फोटो
ग्रामीणों ने बताया कि एक आरोपित दिनेश साहू की फेसबुक पर उसने दो पिस्टल के फोटो लगा रखे हैं । इस फोटो में कारतूस से मोदी लिखा हुआ है।