VIDEO मैं यूआईटी ओएसडी बोल रही हूं, आपका पट्टा तैयार है, आकर ले जाएं: माघीवाल
भीलवाड़ा (हलचल)। यूआईटी में चल रही मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल के बाद आमजन को हो रही परेशानियों को देखते हुए कार्यवाहक सचिव व ओएसडी रजनी माघीवाल ने संविदा कर्मचारियों के साथ कैंप लगाया और इसमें जिन आवेदकों के काम हो चुके हैं उनको कर्मचारियों व खुद ओएसडी ने फोन कर यूआईटी बुलाया। इस दौरान खुद माघीवाल ने लोगों को फोन लगाया और पूछा कि क्या आपने यूआईटी में पट्टे के लिए फाइल लगाई है? (सामने से जवाब हां मिलने पर माघीवाल ने उन्हें कहा कि आपका पट्टा तैयार है। ओरिजनल कागज लेकर कमरा नंबर 1 में आओ और पट्टा ले जाओ। माघीवाल ने बताया कि दूसरे दिन भी जिन आवेदकों के काम हो चुके हैं उनको फोन करके बुला रहे हैं। ओएसडी माघीवाल ने बताया कि पिछले 1 महीने 7 दिन से न्यास में स्ट्राइक चल रही है। लेकिन इस दौरान जो भी पट्टे , पंजीयन, न्यूट्रिशन, एनओसी तैयार है। लोगों को देने से शेष है। करीब 5 हजार पत्रावली तैयार हैं। लोगों को फोन करके बुला रहे हैं, उनको डॉक्यूमेंट दे रहे हैं। बुधवार को करीबन 65 पट्टे, पंजीयन , न्यूट्रिशन, एनओसी दी है। आज भी चालू है, लोगों को राहत मिलनी चाहिए। लोगों ने पट्टे लिए हैं कहीं ना कहीं लोन चाहिए, उन पैसों को यूज करेंगे। काफी लोग मकान बनाने के लिए परेशान हैं। बने हुए पट्टे ,पंजीयन, न्यूट्रिशन, एनओसी लोगों के पेपर तैयार है तो उनको दिया जाना सही है।