VIDEO मैं निकला ट्रैक्टर लेकर गदर देखने, मल्टीप्लेक्स में पहुंचे कई ट्रैक्टर..
X
By - Bhilwara Halchal |11 Aug 2023 6:51 PM IST
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । सनी देओल की हालिया रिलीज गदर 2 फिल्म देखने, तब भीलवाड़ा में अलग ही कर नजर आया है यहां युवक कई ट्रैक्टर लेकर मल्टीप्लेक्स में पहुंचे और भारत माता की जय के नारे लगाए।
जहा एक और बड़ी से बड़ी कार ले के युवा फिल्म देखने आते हैं वही दूसरी ओर संभवत देश में पहला मामला जहा इतने ट्रैक्टर लेकर पहली बार युवा मल्टीप्लेक्स में फिल्म देश प्रेम आधारित फिल्म गदर को देखने युवा ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं। कोई बड़ा ट्रैक्टर थे तो एक छोटा ट्रैक्टर भी आकर्षण का केंद्र बना । इन सभी ट्रैक्टरों पर ग़दर फिल्म के पोस्टर लगे हुए थे ।मल्टीप्लेक्स में इतने ट्रैक्टर अचानक पहुंचने से वहां कोहतुल पैदा हो गया।
Next Story