VIDEO आईजी सैंगाथिर ने शहर में किया रूट मार्च, बोले-कांस्टेबल की हत्या मामले में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

VIDEO आईजी सैंगाथिर ने शहर में किया रूट मार्च, बोले-कांस्टेबल की हत्या मामले में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

भीलवाड़ा हलचल । कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए माहमारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन अजमेर रेंज आईजी एस सैंगाथिर ने शहर में रूट मार्च किया।
इससे पहले आईजी सैंगाथिर अजमेर से भीलवाड़ा पहुंचे। आईजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और सख्ती होनी चाहिये। लोग अस्पताल में मरिजों से मिलने के नाम पर आ रहे हैं। सब्जी और अनाज मंडी में भीड़भाड़ है। इसे कंट्रोल किये जाने की जरुरत है। साथ ही अनुमत होने से लोग बाहर आ रहे हैं। पुलिस उन्हें रोक नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि आवारा तरीके से घूमने वालों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है, इससे काफी फर्क पड़ा है। कार्रवाई को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शादियों में मेहमानों की संख्या सीमित और जुर्माना राशि एक लाख रुपये कर दिया गया है। इसका भी असर आना चाहिये। आईजी ने पिछले दिनों तस्करों द्वारा दो कांस्टेबलों की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में कहा कि कार्रवाई से पहले डिटेल बताना लीगल तरीके से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी लिप्त है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
उधर, आईजी सैंगाथिर के नेतृत्व में रूट मार्च निकाला गया। रूटमार्च गोलप्याऊ, सूचना केंद्र, भीमगंज, श्रीगेस्ट हाउस, बड़ा मंदिर, तेजाजी चौक, मंगल पाण्डेय सर्किल, सिद्धि विनायक, सांगानेरी गेट, मोती बावजी, राजीव गांधी ऑडिटोरियम, मजदूर चौराहा, लव गार्डन, रोडवेज बस स्टैंड, अजमेर तिराहा, ओवर ब्रिज, सर्कि ट हाउस, लीलैंड तिराहा, पांसल चौराहा, कुंभा सर्किल, महाप्रज्ञा सर्किल, पुराना बस स्टैंड, काशीपुरी, रेलवे फाटक, अरिहंत हॉस्पीटल, शास्त्रीनगर चौराहा, बड़ला चौराहा, कोतवाली से कंट्रोल रूम तक निकाला जा रहा है। रूट मार्च में एएसपी गजेंद्र सिंह जौधा, एएसपी चंचल मिश्रा, डीएसपी भंवर रणधीर सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज मेघना त्रिपाठी व पुलिस जवान शामिल थे।

Read MoreRead Less
Next Story