VIDEO भीलवाड़ा के एक और स्कूल में सुरक्षा कवच कटवाया तिलक लगाकर आने पर की आपत्ति स्कूल पर जड़ा ताला ,विरोध में प्रदर्शन
भीलवाड़ा (हलचल/राघव सोमानी) जिले के हमीरगढ़ कस्बे के सरकारी बालिका विद्यालय में अब छात्रों के सुरक्षा कवच को कटवाने और तिलक लगाकर आने पर आपत्ती करने का मामला सामने आया है इसे लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए इसके विरोध में पीडि़त छात्राओं के साथ स्कूल पर प्रदर्शन शुरू कर ताला लगा दिया। बाद में तहसीलदार को ज्ञापन दिया। 7 दिन में मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का तहसीलदार ने आश्वासन दिया है।
हमीरगढ़ कस्बे के रहने वाले और आरएसएस के उपखंड कार्यवाहक अशोक प्रजापत ने हलचल को बताया कि हमीरगढ़ कस्बे की बालिका विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के सावन महीने में तिलक लगाकर स्कूल जाने और हाथ में सुरक्षा कवच लच्छा पहनने पर शिक्षिकाओं ने आपत्ति जताते हुए लच्छा कटवा दिया । यह लच्छा काफी बड़ा बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी जब छात्रों ने परिजनों व अन्य लोगों को दी तब इसका खुलासा हुआ । छात्राओं ने बताया कि सुरक्षा कवच लच्छे को कटवा कर डस्टबिन में फिकवा दिया गया। इसके विरोध में कीर खेड़ा की कुछ छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों ने बालिका विद्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है वहां प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारे लगाए और मुख्य प्रवेश द्वार को बन्द कर दिया।
बाद में साध्वी देवगिरी, अशोक प्रजापत, कृष्णकांत छीपा, किशन कीर, दिनेश आदि ने स्कूल से उपखंड कार्यालय पहुंच कर घटना के संबंध में ज्ञापन दिया और मामले की जांच की मांग की। एसडीएम के नहीं होने पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। तहसीलदार ने सात दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उधर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा लोहार से जब संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है । उन्होंने पूरे स्टाफ से इस संबंध में पूछताछ की लेकिन किसी ने भी धागा कटवाने या तिलक लगाकर आने से मना करने की बात स्वीकार की हो उन्होंने कहा कि ना तो अभी किसी बालिका का नाम सामने आया और न ही किसी ने विरोध जताया है।